Featured

विवेक ओबेरॉय ने कैसे बनाई ₹1200 करोड़ की संपत्ति: बॉलीवुड से बिज़नेस की दुनिया तक

 

विवेक ओबेरॉय का 1200 करोड़ रुपए का साम्राज्य: स्टॉक ट्रेडिंग से लेकर बिजनेस  मूव्स तक

 21 अप्रैल 2025 | नई दिल्ली

अभिनेता से उद्यमी बने विवेक ओबेरॉय ने अपनी सूझ-बूझ और बहुपक्षीय निवेशों के दम पर ₹1200 करोड़ की संपत्ति खड़ी की है। उन्होंने रियल एस्टेटएड-टेकलैब-ग्रोन डायमंड्स और प्रीमियम जिन जैसे क्षेत्रों में निवेश कर बड़ी सफलता पाई है।

Fortune India को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उनकी यूएई स्थित रियल एस्टेट कंपनी BNW Real Estate Developments करीब $7 बिलियन (लगभग ₹58,000 करोड़) के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और खास बात ये है कि कंपनी पर कोई कर्ज़ नहीं है। यह कंपनी हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स और इंटरनेशनल क्लाइंट्स को टारगेट करती है।

उनकी लैब-ग्रोन डायमंड कंपनी "Solitario" ने पिछले वित्तीय वर्ष में ₹95-100 करोड़ की कमाई की और अब यह 8 देशों और 25 शहरों में काम कर रही है। विवेक का सपना है कि भारत को "फाइन इंडियन ज्वेलरी" के लिए वैश्विक पहचान दिलाई जाए।

इसके अलावा, वह एक प्रीमियम जिन ब्रांड में भी साझेदार हैं, जिसकी कीमत फिलहाल £30 मिलियन (करीब ₹300 करोड़) है। इसमें उनका 21% हिस्सा है, जिसकी वैल्यू ₹71 करोड़ के करीब है।

फिल्मों से शुरुआत करने वाले विवेक ओबेरॉय अब बिज़नेस की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

Popular Posts