Skip to main content

Featured

विवेक ओबेरॉय ने कैसे बनाई ₹1200 करोड़ की संपत्ति: बॉलीवुड से बिज़नेस की दुनिया तक

   21 अप्रैल 2025 | नई दिल्ली अभिनेता से उद्यमी बने  विवेक ओबेरॉय  ने अपनी सूझ-बूझ और बहुपक्षीय निवेशों के दम पर  ₹1200 करोड़  की संपत्ति खड़ी की है। उन्होंने  रियल एस्टेट ,  एड-टेक ,  लैब-ग्रोन डायमंड्स  और  प्रीमियम जिन  जैसे क्षेत्रों में निवेश कर बड़ी सफलता पाई है। Fortune India  को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उनकी  यूएई स्थित रियल एस्टेट कंपनी BNW Real Estate Developments  करीब  $7 बिलियन  (लगभग ₹58,000 करोड़) के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और खास बात ये है कि कंपनी पर कोई कर्ज़ नहीं है। यह कंपनी हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स और इंटरनेशनल क्लाइंट्स को टारगेट करती है। उनकी  लैब-ग्रोन डायमंड कंपनी "Solitario"  ने पिछले वित्तीय वर्ष में  ₹95-100 करोड़  की कमाई की और अब यह  8 देशों और 25 शहरों  में काम कर रही है। विवेक का सपना है कि भारत को "फाइन इंडियन ज्वेलरी" के लिए वैश्विक पहचान दिलाई जाए। इसके अलावा, वह एक  प्रीमियम जिन ब्रांड  में भी साझेदार हैं, जिसकी ...

Maharashtra's Anti-Corruption Bureau Uncovers Massive Bribery Network

 The Maharashtra Anti-Corruption Bureau (ACB) uncovered a massive bribery network that involved several senior officials in the state’s public works department. The investigation revealed that the network had been operating for years, with officials accepting bribes from contractors in exchange for favorable contracts and approvals. The scandal led to a series of arrests, including high-ranking officials, and sparked outrage among the public. The ACB is continuing its probe into the issue, with several other departments expected to come under scrutiny. This case has reignited debates about corruption in India’s public sector and the effectiveness of anti-corruption measures. The government has promised to strengthen its efforts to combat corruption and restore public trust.

Popular Posts